link

Saturday, July 26, 2008

दो मादा और तीन नर

एक महिला रसोई में पहुंची तो देखा कि उसका पति जाली हाथ में लिए हुए घुमा रहा था। ''ये तुम क्या कर रहे हो ?'' - पत्नी ने उससे पूछा । ''मक्खियां मार रहा हूं।'' - पति ने जवाब दिया। ''अच्छा ! एकाध मार पाये?'' - पत्नी ने पूछा। ''तीन ! दो मादा और तीन नर ।'' - पति ने कहा। विस्मित होते हुये पत्नी ने पूछा - ''ये कैसे मालूम पड़ा ?''''तीन शराब की बोतल पर थीं और दो फोन पर'' - पति ने जबाब दिया।

No comments: