link

Wednesday, July 30, 2008

सचमुच अंधा

पत्नी अपने पति को अपने साथ बाजार में घटी एक घटना का विवरण सुना रही थी - ''एक भिखारी की गर्दन में तख्ती लटक रही थी जिस पर लिखा था ''जन्म से अंधा''। मैंने उसे एक रूपया दिया तो जानते हो उसने क्या कहा ?''''क्या कहा ?'' पति ने पूछा । ''उसने कहा - हे सुन्दरी भगवान तुम्हें खुश रखे। अब तुम्हीं बताओ उसे कैसे मालूम हुआ कि मैं सुन्दरी हूं।'' ''तब तो वह सचमुच अंधा ही होगा'' - पति ने जवाब दिया।

No comments: