सबसे अच्छा प्रतिशोध
''पांच सौ बाइस रूपये, मैडम'', दुकानदार ने सामान पैक करते हुये कहा । महिला ने जब पैसे निकालने के लिये अपना पर्स खोला तो दुकानदार ने लक्ष्य किया कि उसके पर्स में टीवी का रिमोट भी रखा हुआ है। ''तो आप टीवी का रिमोट भी साथ लेकर ही चलती हैं।'' दुकानदार ने मुस्कुराते हुये कहा । ''नहीं'' महिला ने जवाब दिया, ''लेकिन मेरे पति ने जब मेरे साथ बाजार चलने से मना कर दिया तो मैंने सोचा कि यही सबसे अच्छा प्रतिशोध है जो मैं उससे ले सकती हूं।''
link
Monday, July 28, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment